झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने की अपराध समीक्षा बैठक, थाना प्रभारियों को दिए दिशा-निर्देश - रामगढ़ क्राइम न्यूज

रामगढ़ जिले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने अपराध समीक्षा बैठक की, जहां उन्होंने अवैध कोयला अवैध शराब सहित अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिए.

crime review meeting
अपराध समीक्षा बैठक

By

Published : Nov 5, 2020, 12:54 PM IST

रामगढ़: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनुज उरांव ने अनुमंडल कार्यालय में मासिक अपराध की समीक्षा बैठक की, जहां साइबर अपराध, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी, लंबित कांडों के निष्पादन, अवैध शराब में छापेमारी के साथ-साथ कुज्जू थाना क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार पर अंकुश लगाने को लेकर थाना प्रभारियों को निर्देश दिया.

पुलिस पदाधिकारियों को दिया निर्देश

एसडीपीओ अनुज उरांव ने बारी-बारी से रामगढ़, महिला थाना, मांडू, वेस्ट बोकारो और कुज्जू के थाना प्रभारियों से उनके थाना में होने वाले अपराध और साइबर अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के साथ-साथ थाना में दर्ज लंबित कांडों के निष्पादन, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी, कुर्की जब्ती, अपराधियों की सूची बनाकर उन पर नजर रखने, सत्यापन करने, सहित अन्य में तेजी लाने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों का दिया.

इसे भी पढ़ें-बोकारो: छह माह से साहियाओं को नहीं मिला है मानदेय, स्वास्थ्य केंद्र में किया विरोध प्रदर्शन

नियमित छापेमारी का निर्देश

एसडीपीओ ने कहा कि अवैध धंधेबाजों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. कुज्जू थाना क्षेत्र में कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से छापेमारी करने का दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर विशेष सतर्कता बरतें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details