रामगढ़ः दिवस नायक निजी टीवी के चर्चित रियलिटी शो में अपना जलवा बिखेरने के बाद सुर्खियों में आ गए हैं. दिवस रामगढ़ के दुलमी प्रखंड के ब्याग के रहने वाले हैं. इनके सुर के जादू ने जज सहित देशवासियों का भी दिल जीत लिया है. अपनी कामयाबी के कारण ही दिवस कौन बनेगा करोड़पति और द कपिल शर्मा शो में बतौर मेहमान कलाकार जा चुके हैं. वहीं, उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और कॉमेडियन कपिल शर्मा का भी आशीर्वाद प्राप्त किया.
5 साल पहले घर छोड़ दिया
दिवस नायक को कामयाबी ऐसे ही नहीं मिली. वह 5 साल पहले घर की माली हालत को देखते हुए घर छोड़ मुंबई चले गए. वहां जाकर करीब 1 साल बाद अपने चाचा से संपर्क किया और माता-पिता का ख्याल रखने को कहा. दिवस नायक के माता-पिता ने कहा कि दिवस को टीवी पर देख कर बहुत अच्छा लगा. बेटे की कामयाबी को देखकर वह भावुक के साथ-साथ काफी खुश हुए. उनका बेटा रामगढ़ ही नहीं झारखंड का नाम रोशन कर रहा है. वहीं, उन लोगों ने दिवस को आशीर्वाद देने के लिए भी देशवासियों का आभार प्रकट किया. वहीं, मोहल्ले के लोग भी काफी खुश हैं कि उनके साथ रहने वाला उनके साथ खेलने वाला आज कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रहा है.
दिवस का अधूरा घर होगा पूरा
वहीं, दुलमी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य जिला परिषद के अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने कहा कि क्षेत्र का नाम दिवस ने रोशन किया है, जिस वजह से रामगढ़ ही नहीं झारखंड का भी नाम हुआ है. उनके अधूरे घर को वर्तमान सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दिवस के अधूरे घर को पूरा कराने का काम करेंगे. यही नहीं तन-मन-धन से हर संभव सहयोग भी किया जाएगा. जिससे किसी भी तरह की कोई परेशानी दिवस नायक को अपनी प्रतिभा को निखारने में न हो.