झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के लाल ने किया कमाल, इंडियन आइडल सीजन 11 में बिखेरा जलवा

झारखंड के रामगढ़ के सुदूरवर्ती ब्याग गांव के दिवस नायक अपनी सच्ची मेहनत और लगन से पूरे देश में चर्चित हो गए हैं. सोनी टीवी के रियलिटी शो के सीजन 11 में अपनी आवाज का जादू बिखेर लोगों के दिल में जगह बना ली है. इसके बाद इनके और इनकी आवाज का हर कोई मुरीद हो गया है.

कार्यक्रम के दौरान दिवस नायक

By

Published : Oct 28, 2019, 11:51 PM IST

Updated : Oct 29, 2019, 7:38 PM IST

रामगढ़ः दिवस नायक निजी टीवी के चर्चित रियलिटी शो में अपना जलवा बिखेरने के बाद सुर्खियों में आ गए हैं. दिवस रामगढ़ के दुलमी प्रखंड के ब्याग के रहने वाले हैं. इनके सुर के जादू ने जज सहित देशवासियों का भी दिल जीत लिया है. अपनी कामयाबी के कारण ही दिवस कौन बनेगा करोड़पति और द कपिल शर्मा शो में बतौर मेहमान कलाकार जा चुके हैं. वहीं, उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और कॉमेडियन कपिल शर्मा का भी आशीर्वाद प्राप्त किया.

देखें स्पेशल स्टोरी

5 साल पहले घर छोड़ दिया
दिवस नायक को कामयाबी ऐसे ही नहीं मिली. वह 5 साल पहले घर की माली हालत को देखते हुए घर छोड़ मुंबई चले गए. वहां जाकर करीब 1 साल बाद अपने चाचा से संपर्क किया और माता-पिता का ख्याल रखने को कहा. दिवस नायक के माता-पिता ने कहा कि दिवस को टीवी पर देख कर बहुत अच्छा लगा. बेटे की कामयाबी को देखकर वह भावुक के साथ-साथ काफी खुश हुए. उनका बेटा रामगढ़ ही नहीं झारखंड का नाम रोशन कर रहा है. वहीं, उन लोगों ने दिवस को आशीर्वाद देने के लिए भी देशवासियों का आभार प्रकट किया. वहीं, मोहल्ले के लोग भी काफी खुश हैं कि उनके साथ रहने वाला उनके साथ खेलने वाला आज कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रहा है.

दिवस का अधूरा घर होगा पूरा
वहीं, दुलमी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य जिला परिषद के अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने कहा कि क्षेत्र का नाम दिवस ने रोशन किया है, जिस वजह से रामगढ़ ही नहीं झारखंड का भी नाम हुआ है. उनके अधूरे घर को वर्तमान सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दिवस के अधूरे घर को पूरा कराने का काम करेंगे. यही नहीं तन-मन-धन से हर संभव सहयोग भी किया जाएगा. जिससे किसी भी तरह की कोई परेशानी दिवस नायक को अपनी प्रतिभा को निखारने में न हो.


क्या करते हैं दिवस के माता पिता

दिवस के माता पिता सिलाई कढ़ाई और मनिहारी का काम करते हैं. दिवस के पिता दिनेश नायक और उनकी माता निमी नायक दोनों मिलकर सिलाई-कढ़ाई का काम करते हैं. बहन दीपिका रांची में रहकर एक हॉस्पिटल में काम कर रही है. दिवस के पूरे परिवार में माता-पिता और उनकी बहन है. दिवस के माता-पिता ने दिवस को सपोर्ट करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-

क्रिकेट के भगवान और सदी के महानायक ने सराहा
दिवस की कामयाबी की गाथा में तब चार चांद लग गई, जब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट के जरिए दिवस की गायकी की सराहना की. यही नहीं कौन बनेगा करोड़पति और द कपिल शर्मा शो में बतौर मेहमान कलाकार पहुंचकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और कॉमेडियन कपिल शर्मा से भी उनकी मुलाकात हुई, जिस तरह घर से भागकर कॉलेज के हॉस्टल में बर्तन धोने का काम करने वाले दिवस नायक की असाधारण प्रतिभा का हर कोई कायल है.

Last Updated : Oct 29, 2019, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details