झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः रजरप्पा में अवैध कोयला से लदे बाइक को पकड़ने के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव - रामगढ़ में पुलिस पर हमला

रामगढ़ के रजरप्पा थाना क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग के समीप पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस कोयला तस्करों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसके कारण पुलिस को पीछे हटना पड़ा. घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है.

रामगढ़ः रजरप्पा में अवैध कोयला से लदे बाइक को पकड़ने के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव
रजरप्पा थाना

By

Published : Jan 22, 2020, 6:55 PM IST

रामगढ़ः रजरप्पा थाना क्षेत्र के छोटकीलारी के रेलवे क्रॉसिंग के समीप रजरप्पा पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान कोयला तस्करी से जुड़े लोगों ने अचानक पुलिस की गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने पुलिस वालों के साथ धक्का-मुक्की कर खदेड़ दिया. घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसी दौरान अवैध कोयला से लदे दो ट्रैक्टर को भी रजरप्पा पुलिस ने जब्त किया है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- झारखंड सरकार में नहीं हो सका है मंत्रिमंडल का विस्तार, बीजेपी ने हेमंत सोरेन को बताया कांग्रेस की कठपुतली

दर्जन भर लोगों ने किया पथराव

यह कार्रवाई रामगढ़ एसपी की स्पेशल टास्क फोर्स कर रही थी. पत्थरबाजी और ग्रामीणों की ओर से बाइक को छुड़ा ले जाने की सूचना पर रजरप्पा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुये कोयला तस्करों कुछ उड़ाने वाले लोगों को खदेड़ा और पांच लोगों को हिरासत में लिया है. पथराव की घटना उस समय हुई जब पुलिस अवैध कोयला लदे बाइक को जब्त कर थाना ले जाने की तैयारी कर रही थी, तभी अचानक वहां दर्जनों लोग पहुंचे और पत्थर मारते हुए सभी बाइक को छुड़ाकर ले भागे.
इस संबंध में रजरप्पा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने बताया कि एसपी की गठित टीम ने बाइक से कोयला ले जा रहे लोगो को पकड़ा था. तभी लोग पुलिस से अभद्र व्यवहार करने लगे साथ ही धक्का-मुक्की करते हुए पकड़े गए लोगो को छुड़ा लिया. उसके बाद प्रशासन पर पथराव करने लगे. इससे पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस पर पथराव करने वाले लोगों को चिन्हित कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details