झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- कोरोना काल में सरकार कर रही पक्षपात - रामगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन

रामगढ़ में कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता के नेतृत्व में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ राजेश गुप्ता ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना काल में झारखंड जैसे आदिवासी बहुल और गैर भाजपा शासित राज्य के साथ पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रही है.

congress committee spokesperson targeted central government in ramgarh
प्रेस वार्ता का आयोजन

By

Published : Oct 23, 2020, 5:04 PM IST

रामगढ़ः जिला में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ राजेश गुप्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. इसके साथ ही केंद्र सरकार पर पक्षपात करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ राजेश गुप्ता

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: दक्षिण भारतीयों का वमलाकोलुयु पूजा, 9 दिनों तक करते हैं मां की आराधना

केंद्र सरकार पर साधा निशाना
प्रेस वार्ता के दौरान प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना काल में झारखंड जैसे आदिवासी बहुल और गैर भाजपा शासित राज्य के साथ पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रही है. इसके खिलाफ कांग्रेस जोरदार तरीके से आवाज बुलंद करने और चरणबद्ध आंदोलन करने की तैयारी कर रहा है. केंद्र सरकार और केंद्रीय उपक्रमों के पास झारखंड का करीब 75 हजार करोड़ का बकाया है. इसके बाद भी केंद्र सरकार इस राशि को देने के बजाय इस संकट की घड़ी में झारखंड जैसे पिछड़े राज्यों से गलत तरीके से और और लोकतांत्रिक तरीके से अचानक बड़ी रकम आरबीआई के माध्यम से डीवीसी के बकाया राशि के रूप में वसूल लेती है. यह बकाया राशि रघुवर दास की भाजपा की सरकार में वर्ष 2014 से 19 तक का बकाया था. इस पूरे मामले को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री जो भी फैसला लेंगे उसका कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से समर्थन करेगी और केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज को बुलंद करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details