झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, विधायक अंबा प्रसाद ने खेल को लेकर बच्चों को दिलाई शपथ - बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद

रामगढ़ में सुदूरवर्ती गांव में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर मौजूद बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि खेलकूद से शरीर और मन स्वच्छ रहता है.

sports-competition-organized-in-ramgarh
खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Jan 5, 2021, 3:23 PM IST

रामगढ़ः जिला के कंडेर पंचायत में यंग जनरेशन स्पोर्टिंग क्लब के बैनर तले सुदूरवर्ती गांव में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद मौजूद रहीं. कंडेर के सुदूरवर्ती गांव में मशाल जलाकर विधायक ने प्रतियोगिता की शुरुआत की और प्रतिभागियों के साथ-साथ वहां सभी लोगों को खेल की भावना से खेलने को लेकर शपथ भी दिलाई. बच्चों के बीच कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

देखें पूरी खबर
खेलकूद की प्रतियोगिता आयोजितविधायक ने कहा कि इस तरह के सुदूरवर्ती गांव में खेलकूद की प्रतियोगिता आयोजित होने से वहां के बच्चे भी काफी उत्साहित दिख रहे थे और अपनी प्रतिभा को भी निखारने का प्रयास कर रहे हैं. पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है, खेलने से शारीरिक और मानसिक का विकास होता है, खेल में भी आगे बढ़ने की जरूरत है. ऐसी प्रतियोगिता के आयोजन से गांव में छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है.

इसे भी पढ़ें-किशोरगंज चौक पर बवाल, कई पुलिसकर्मी घायल, सीएम के काफिले को किया गया डायवर्ट

खेलकूद से शरीर और मन स्वच्छ
बड़कागांव की विधायक ने कहा कि बच्चों की रुचि क्षमता और प्रतिभा के अनुसार ही माता पिता को उनका करियर चुनने देना चाहिए. इसके साथ ही साथ बच्चों को प्रतिभा के अनुसार ही खेल का चयन करना चाहिए. लक्ष्य को तय कर लगन और कड़ी मेहनत से ही सफलता हासिल की जा सकती हैं. खेलकूद से शरीर और मन स्वच्छ रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details