रामगढ़: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को जिले के नए एसपी प्रभात कुमार ने बैठक की और लोगों की परेशानियों से रूबरू हुए. एसपी ने कहा कि जिला पुलिस लोगों के सहयोग के लिए सदैव तत्पर है और किसी भी तरह की परेशानी होने पर बिना किसी संकोच के अपनी बात रख सकते हैं.
रामगढ़: कोयला चोरी पर सख्त हुए नए एसपी, कहा- अवैध कारोबारियों पर होगी सख्त कार्रवाई - ईटीवी झारखंड
जिले के नए एसपी प्रभात कुमार ने जिले के स्टेट होल्डरों के साथ बैठक की और उनकी परेशानियों के बारे में जाना, उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही उनकी परेशानी दूर की जाएगी.
एसपी प्रभात कुमार
कोयला के काले कारेबारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
प्रभात कुमार मे कहा कि किसी भी तरह की समस्या हो तो पुलिस उसका समाधान जरूर करेगी. इसके अलावा उन्होंने अवैध कार्यों पर नकेल कसने के लिए उद्योगपतियों से सहयोग की अपेक्षा की. जिले के एसपी ने कहा कि किसी भी अवैध कोयले के कारोबार की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना जरूर दें.