रामगढ़ः जिले में भुरकुंडा थाना क्षेत्र के बरकासयाल रेस्ट हाउस में एसपी प्रभात कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में सभी क्षेत्र के कॉन्ट्रैक्टर, आउटसोर्सिंग कंपनी के मैनेजर और ठेकेदार भी शामिल हुए. इस दौरान एसपी ने लोगों को समझाया कि कोई भी काम दबाव में आकर न करें और न ही किसी से डरे रामगढ़ पुलिस 24 घंटे आपके साथ है. वहीं, एसपी प्रभात कुमार ने सभी के साथ सीधा संवाद किया.
कंपनी और संवेदकों के साथ बैठक
बरकासयाल क्षेत्र को असामाजिक तत्वों से मुक्त करने के लिए रामगढ़ एसपी ने एक बेहतर कदम उठाया है. उसी को सार्थक करने के लिए सभी कंपनी और संवेदकों को भरोसा दिलाया कि किसी को डरने की आवयश्कता नहीं है. इसके साथ ही एसपी ने लोगों से अनुरोध किया कि वह अपनी आत्मा को जागृत करें. किसी भी तरह की कोई जानकारी मिले तो उसे छुपाए नहीं और उसकी जानकारी पुलिस को दें, ताकि असामाजिक तत्वों के आगे घुटने नहीं टेकना पड़े.