रामगढ़: कोरोना काल में पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्चुअल अपराध समीक्षा बैठक की जा रही थी. 6 माह बाद सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सभी थानों के थाना प्रभारी एसडीपीओ के साथ क्राइम मीटिंग की गई. इस दौरान सभी पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए गए.
रामगढ़: एसपी ने की पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक, क्राइम कंट्रोल पर दिया जोर
रामगढ़ में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने जिलेभर के थाना प्रभारी और एसडीपीओ के साथ क्राइम मीटिंग की. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया गया और सभी को अपने-अपने क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल करने पर जोर देने की बात कही. इसके साथ ही कहा कि औचक निरीक्षण और रोस्टर के अनुपालन पर भी पूरा फोकस किया जाएगा.
एसपी ने की पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक
ये भी पढ़ें-बीसीसीएल ब्लॉक दो जीएम से मिले कंग्रेस नेता रणविजय सिंह, सात सूत्री मांगों को लेकर की वार्ता
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि रामगढ़ जिले में क्राइम कंट्रोल में है और जो थोड़ी बहुत चोरी और क्राइम की घटना हो रही है. वह तुरंत ही डिटेक्ट हो जा रहा है, पिछले महीने नक्सलियों के साथ-साथ कई कांडों का उद्भेदन किया गया है. जो क्राइम को कंट्रोल करने में काफी मदद मिली है इसी तरह हर माह जिले के पदाधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं.