झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तस्करी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई, 35 टन अवैध कोयला किया जब्त - ramgrah crime news

रामगढ़ के रजरप्पा क्षेत्र में सुगिया के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध कोयला लदे ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है. साथ ही इस पूरे मामले में रामगढ़ थाना में अवैध कोयला कारोबारियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया जा रहा है.

अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक की कारवाई
अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक की कारवाई

By

Published : Dec 10, 2020, 3:46 PM IST

रामगढ़: जिले में पुलिस लगातार अवैध कोयला की तस्करी करने वालों पर नकेल कस रही है. ताजा मामला जिले के रजरप्पा क्षेत्र में सुगिया के पास का है, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध कोयला तस्करों के खिलाफ छापेमारी करते हुए 35 टन अवैध कोयले को जब्त किया है, पुलिस की इस कार्रवाई से कोयला तस्करों में हड़कंप मचा है.

इसे भी पढे़ं: सरायकेला: घर से निकालकर महिला की पिटाई, आरोपी गिरफ्तार

क्या कहती है पुलिस

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि रामगढ़ थाना क्षेत्र से सटे कुजू के सीमावर्ती रजरप्पा क्षेत्र में सुगिया के पास कोयला तस्कर खपाने के प्रयास में थे. लेकिन पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने अवैध कोयले में छापेमारी की और अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर सहित कई ईंट भट्ठा के साथ-साथ कुजू थाना क्षेत्र के सुगिया क्षेत्र में लगभग 35 टन अवैध कोयले को जब्त किया है. इस पूरे मामले में रामगढ़ थाना में अवैध कोयला कारोबारियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details