रामगढ़ः जिले के किला हरी ड्रिल स्क्वायर में देश की सबसे पुरानी रेजिमेंट पंजाब रेजीमेंट सेंटर के147वीं कसम परेड का आयोजन किया गया. इसमें 355 नव प्रशिक्षित जवानों ने श्रीमद भगवत गीता और गुरु ग्रंथ साहिब को साक्षी मान देश सेवा के लिए शपथ लिया और भारतीय सेना का अभिन्न हिस्सा बन गए. भारतीय सेना के अंग बनने पर जवान काफी खुश दिखे.
9 महीने के कड़ी मेहनत के बाद नव प्रशिक्षित जवानों को आज सैनिक का दर्जा हासिल हुआ. पंजाब रेजीमेंट सेंटर के कसम परेड समारोह के मुख्य अतिथि पंजाब रेजीमेंट सेंटर के ब्रिगेडियर संजीव सोनी ने नव प्रशिक्षित सैनिकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि सभी एकजुट होकर देश की सेवा करें. कड़ी मेहनत, सच्ची लगन, वफादारी और दृढ़ निश्चय से काम करें. देश के आंतरिक और बाहरी बाधाओं में सेना देश के लिए अंतिम विकल्प का होता है. भारतीय सेना में शामिल होना सम्मान और बहुत ही जिम्मेवारी का विषय है. विश्वास और जिम्मेदारी पर खरा उतरना जरुरी है.