रामगढ़ः छावनी स्थित सिख रेजीमेंटल सेंटर में नंद सिंह स्टेडियम के समीप लांस नायक जसवंत सिंह का शव पेड़ से झूलता हुआ मिला. मामले की लिखित जानकारी सिख रेजिमेंट सेंटर द्वारा रामगढ़ थाना पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. सिख रेजीमेंट सेंटर के सूबेदार गुलजार सिंह ने रामगढ़ थाने में लिखित सूचना दर्ज कराई है.
सिख रेजीमेंटल सेंटर में मिला शव
आवेदन में लिखा है कि 17 सिख के जवान जसवंत सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, जिसके बाद वहां मौजूद जवानों ने मामले की सूचना रामगढ़ पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, सिख रेजीमेंटल सेंटर में एक जवान का शव मिलने की जानकारी के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
इसे भी पढ़ें-शहरी जलापूर्ति योजना आज भी है अधूरा, 4 साल बाद भी नगर पंचायत को नहीं हुआ हैंडओवर
मामले में यूडी केस दर्ज
वहीं, सेना के अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके घर भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. जसवंत सिंह ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की है, पुलिस इसका पता लगा रही है. रामगढ़ थाना में फिलहाल इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है. जवान कुछ दिनों पूर्व ही छुट्टी मना कर लौटा था. उसकी एक छोटी सी बेटी है. लांस नायक जसवंत सिंह का शव पेड़ से लटका मिलने के बाद कई प्रकार की आशंका जताई जा रही है.