झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर बैठक, बाजार शिफ्ट करने की तैयारी

भुरकुंडा सब्जी बाजार में अंचलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में सब्जी विक्रेताओं, व्यापारियों और आम लोगों से अपील की गई कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, लेकिन बैठक के दौरान ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं.

Social distancing is not followed in the market of Ramgarh y
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर बैठक

By

Published : Apr 21, 2021, 4:28 PM IST

रामगढ़: जिले में कोरोना संक्रमण के खतरा को देखते हुए उपायुक्त, जिला पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी आदि स्तर से गाइडलाइन जारी की गई है. गाइडलाइन के पालन की अपील भी की गई लेकिन लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. इसको लेकर बुधवार को भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सब्जी बाजार में दुकानदार, सब्जी विक्रेता और आम लोगों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसमें अधिकारियों की उपस्थिति में भी लोगों ने सोशल डिस्टेंडिंग की धज्जियां उड़ाईं.

यह भी पढ़ेंःपतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विधायक अंबा प्रसाद ने किया औचक निरीक्षण, लोगों से की मास्क लगाने की अपील

बैठक में थाना प्रभारी और अंचलाधिकारी ने सब्जी विक्रेताओं के साथ व्यापारियों और लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरा को समझें और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ सुरक्षा का ख्याल रखें. हालांकि अधिकारियों के अपील की असर लोगों पर नहीं दिखा. बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.

सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ख्याल

अंचलाधिकारी ने कहा कि भुरकुंडा सब्जी बाजार में लोगों की ज्यादा भीड़ जुटती हैं ऐसे में इस बाजार को थाने के सामने स्थित ग्राउंड में शिफ्ट करने का विचार किया जा रहा है. इस पर कुछ दुकानदार विरोध करने लगे, तो कुछ लोगों ने समर्थन भी किया. पतरातू अंचलाधिकारी शिव शंकर पांडे ने बताया कि भुरकुंडा बाजार में लोगों की काफी भीड़ रहती हैं. इस भीड़ को देखते हुए सर्वसहमति से बाजार को थाने के सामने ग्राउंड में ले जाने का प्रस्ताव दिया है. वहीं, व्यापारियों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख सामानों की बिक्री करें ताकि कोरोना संक्रमण का फैलाव रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details