झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः शिलान्यास समारोह में जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, विधायक ने मानी गलती - रामगढ़ में शिलान्यास कार्यक्रम

रामगढ़ विधायक ममता देवी ने रामगढ़ नगर परिषद के वार्ड में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ायीं. हालांकि विधायक ने माना कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन हुआ है.

Social distancing did not follow during foundation ceremony in ramgarh, Social distancing did not follow in Ramgarh, Foundation program in Ramgarh, रामगढ़ में शिलान्यास के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हुआ पालन, रामगढ़ में सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हुआ पालन, रामगढ़ में शिलान्यास कार्यक्रम
शिलान्यास कार्यक्रम

By

Published : Jun 28, 2020, 12:30 AM IST

रामगढ़:विधायक ममता देवी रामगढ़ नगर परिषद के वार्ड नंबर-9, 14 18 और 21 में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान नगर परिषद के विभागीय लोग और विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाईं.

देखें पूरी खबर
शिलान्यास समारोह में किसी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा. इस दौरान दामोदर नदी तट पर बन रहे छठ घाट का शिलान्यास भी करना था, लेकिन घाट में चल रहे विवाद के कारण कार्यक्रम टाल दिया गया. वहीं, इस घाट के मामले पर 29 जून को बैठक रखी गई है.

वहीं, विधायक ममता देवी ने कहा कि बहुत दिनों के बाद उस क्षेत्र में गईं थीं, जिसके कारण लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रख पाए. लोग मिलने की उत्सुकता में नजदीक चले आए. हालांकि, उन्होंने माना कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन हुआ है.

ये भी पढ़ें-मालगाड़ी की चपेट में आने से बुजुर्ग पटरी के बीच में गिरा, अस्पताल ले जाने के दौरान निकली जान


किन-किन योजनाओं का हुआ शिलान्यास

  • रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-9 में मरार तालाब के चारों ओर सीढ़ी का निर्माण और सुंदरीकरण
  • वार्ड नंबर 13 में कालीकरण पथ और तीन पुलिया का निर्माण
  • वार्ड नंबर 14 में अरगड्डा में छठ घाट का निर्माण
  • वार्ड नंबर 15 में सिरका वर्कशॉप से लेकर रेलवे ब्रिज तक बड़े नाला का निर्माण
  • वार्ड नंबर 16 में आंगनबाड़ी के पास मैरिज हॉल का निर्माण
  • वार्ड नंबर 31 में सड़क का निर्माण

ABOUT THE AUTHOR

...view details