झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में वज्रपात का कहर, 6 लोग झुलसे

रामगढ़ के भुरकुंडा इलाके में वज्रपात से 6 लोग झुलस गए. सभी को पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, इनमें से एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

six people injured due to thundering in Ramgarh
रामगढ़ में वज्रपात का कहर

By

Published : Aug 17, 2020, 7:04 PM IST

रामगढ़: जिले के भुरकुंडा के न्यू बैरक में वज्रपात होने से 6 लोग झुलस गए. घायलों को इलाज के लिए पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां पांच लोगों का इलाज पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही हो रहा है. जबकि एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें-निजी क्षेत्र में आरक्षण पर सरकार की घोषणा पर भाजपा को नहीं ऐतबार, बोली- गंभीर होते तो आदेश निकालते

जानकारी के अनुसार तेज बारिश के कारण सभी लोग एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे, तभी वज्रपात हुआ और बिजली कड़कने की तेज आवाज से सभी बेहोश हो गए. साथ ही वज्रपात से सभी लोग झुलस गए. किसी तरह घुटनों के बल धीरे-धीरे जैसे ही आगे बढ़ रहे थे तो स्थानीय लोगों और पुलिस ने एंबुलेंस को बुलाकर सभी को पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. जहां उनका इलाज चल रहा है. इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अव्यवस्था का आलम देखने को मिला. जब पीड़ितों को यहां लाया गया, तो उन्हें जमीन पर लिटा दिया. उसके बाद इलाज के लिए उन्हें वहां से उन्हें बिना स्ट्रेचर के पैदल ही ले जाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details