रामगढ़: जिले के एसपी प्रभात कुमार की स्पेशल टीम ने छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी अपराधी रामगढ़ और हजारीबाग जिले में काम करने वाले ठेकेदारों और ट्रांसपोर्टरों से रंगदारी वसूलते थे. जिसके बाद वसूली की गई राशि अमन साहू के पास पहुंचा देते थे.
पकड़े गए अपराधी हजारीबाग और रामगढ़ में नक्सली संगठन जेजेएमपी के नाम से आतंक मचा रखे थे. नक्सलियों के नाम पर गैंगस्टर अमन साहू के लिए आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे. ठेकेदार और ट्रांसपोर्टरों को डराकर लेवी के रूप में मोटी रकम वसूलते थे.