रामगढ़:ननकाना साहिब (पाकिस्तान) में सिख समाज के साथ हो रहे हिंसक घटनाओं को लेकर रामगढ़ गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने प्रतिवाद मार्च निकाला. यह प्रतिवाद मार्च शहर के सुभाष चौक होते हुए, अनुमंडल कार्यालय तक पंहुचकर खत्म हुआ. सिख समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने रामगढ़ एसडीओ कार्यालय में कार्यपालक दंडाधिकारी डांगोर कोड़ाह को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा.
राष्ट्रपति के नाम भेजे गए ज्ञापन में लिखा गया है कि पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब के पवित्र दरबार साहिब में कुछ हुड़दंगियों ने भारी पथराव किया, साथ ही उग्र नारे लगाए. जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. इस घटना के बाद से वहां सिख समुदाय में भय का माहौल पैदा हो गया.