झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिख समुदाय ने निकाला रोष प्रतिवाद मार्च, ननकाना साहिब में हुई घटना को लेकर जताया विरोध - Slogans against Pakistan in Ramgarh

रामगढ़ में पाकिस्तान के ननकाना साहिब में हुए हिंसक घटना को लेकर सिख समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति के नाम कार्यपालक दंडाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा.

Sikh community protest march against pakistan in ramgarh
सिख समुदाय ने निकाला रोष प्रतिवाद मार्च

By

Published : Jan 7, 2020, 5:56 PM IST

रामगढ़:ननकाना साहिब (पाकिस्तान) में सिख समाज के साथ हो रहे हिंसक घटनाओं को लेकर रामगढ़ गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने प्रतिवाद मार्च निकाला. यह प्रतिवाद मार्च शहर के सुभाष चौक होते हुए, अनुमंडल कार्यालय तक पंहुचकर खत्म हुआ. सिख समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने रामगढ़ एसडीओ कार्यालय में कार्यपालक दंडाधिकारी डांगोर कोड़ाह को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा.

देखें पूरी खबर

राष्ट्रपति के नाम भेजे गए ज्ञापन में लिखा गया है कि पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब के पवित्र दरबार साहिब में कुछ हुड़दंगियों ने भारी पथराव किया, साथ ही उग्र नारे लगाए. जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. इस घटना के बाद से वहां सिख समुदाय में भय का माहौल पैदा हो गया.

इसे भी पढे़ं:-JNU में हुए हमले के बाद RU और DSPMU में अलर्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा

राष्ट्रपति के नाम भेजे गए ज्ञापन में लिखा है कि ननकाना साहिब में इस प्रकार की घटना दोबारा न हो यह सुनिश्चित किया जाए, वरना पूरे विश्व के सिख एक होकर अपने स्तर से कार्रवाई करने को मजबूर होंगे. रामगढ़ जिले के सिख समुदाय ने घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details