रामगढ़: जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र में मंगलवार को ग्रामीणों की पिटाई के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस मामले में मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने बुधवार को रजरप्पा थाना का घेराव कर दिया. आक्रोशित ग्रामीण सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. उनका कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, शव का पोस्टमार्टम नहीं करने दिया जाएगा. परिजन और ग्रामीण इस घटना को मॉब लिंचिंग भी बता रहे हैं. लेकिन, पुलिस इससे इनकार कर रही है.
यह भी पढ़ें:Crime News Ramgarh: ठगी के आरोप में पिटाई से शख्स की मौत, पुलिस का मॉब लिंचिंग की घटना से इनकार
गौरतलब है कि रजरप्पा थाना क्षेत्र के सिकनी गांव में जरियो के शमशाद अंसारी की ठगी के आरोप में ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी थी, जिसके बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गई. जिसके कारण मृतक के परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पोस्टमार्टम हाउस और रजरप्पा थाने में पर्याप्त संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ के पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है. वहीं पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल टीम का भी गठन कर दिया गया है.
क्या है मामला: जानकारी के अनुसार, जरियो गांव निवासी शमशाद अंसारी सिकनी निवासी हरधन महतो के घर पहुंचे. हरधन महतो के पुत्र सहायक शिक्षक रामकुमार महतो किसी मुसीबत में है, यह कहकर वे उनके पिता से रुपए लिए और बाइक से वहां निकल गए. जैसे ही वे वहां से निकले, वैसे ही हरधन महतो ने अपने पुत्र से मोबाइल पर बात की. तब उन्हें पता चला कि ऐसा कोई मामला नहीं है. इसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों को दी गई. ग्रामीणों ने शमशाद को बाइक से सिकनी मारंगमर्चा रोड पर जाते हुए देखा तो उसे रोक लिया और जमकर धुनाई कर दी. हालांकि, मृतक के गांव वाले और परिजन इस ठगी वाली बात से पूरी तरह इनकार कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटना के समय का एक वीडियो और फोटो भी वायरल हो रहा है. इस दौरान शमशाद के शरीर पर केवल एक ही कपड़ा देखा गया.