रामगढ़: कोरोना वायरस के कारण रजरप्पा मंदिर के गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं के पूजा-अर्चना पर रोक है, लेकिन बावजूद इसके देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल मां छिन्नमस्तिका मंदिर में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को दुकानदार अपनी बाइक से ले जाकर पूजा कराते हैं, ताकि वह इन दुकानदारों से फूल और प्रसाद खरीदे, जिससे दुकानदारों का जीविका चल सके. मंदिर के मुख्यद्वार के सीढ़ी के पास पुजारी इन श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना भी करा रहे हैं.
पेट की खातिर श्रद्धालुओं को बाइक से रजरप्पा मंदिर पहुंचा रहे दुकानदार, श्रद्धालु खरीद रहे उनसे पूजा सामग्री
कोरोना काल में रजरप्पा मंदिर में आम श्रद्धालुओं के पूजा-अर्चना पर रोक है. पहले की तरह श्रद्धालुओं के नहीं पहुंचने के कारण वहां मौजूद दुकानदारों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. हाल के दिनों से इक्का-दुक्का श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिसे दुकानदार अपनी बाइक से पूजा-अर्चना कराने ले जा रहे हैं. वहां पहुंचने वाले श्रद्धालु उन्हीं दुकानदारों से प्रसाद और फूल खरीद रहे हैं, जिससे दुकानदारों की रोजी-रोटी चल रही है.
इसे भी पढे़ं:- प्रकृति की गोद में बसा 'पलानी जलप्रपात', झारखंड के पर्यटन में जोड़ रहा नया आयाम
रजरप्पा मंदिर परिसर के गेट के पास ये कोई बाइकर्स गैंग नहीं है. बल्कि रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर के दुकानदार ही बाइक लेकर यहां रहते हैं, जो मंदिर पहुंचने वाले इक्का-दुक्का श्रद्धालुओं को अपनी बाइक से ले जाकर पूजा कराते हैं. पिछले 6 महीनों से कोरोना महामारी के कारण मां छिन्नमस्तिका मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए बंद है, जिसके कारण यहां के दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है.