रामगढ़: प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर में नवरात्र के अवसर पर भक्तों की इतनी भीड़ होती थी कि प्रशासन को मजिस्ट्रेट और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ती थी. लेकिन कोरोना महामारी के चलते पूरा मंदिर परिसर खाली-खाली नजर आ रहा है. श्रद्धालु नहीं पहुंच रहे तो इसका असर यहां के रोजगार पर भी पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-कोरोना के चलते रामनवमी की रौनक हुई फीकी, जुलूस पर पाबंदी
भूखमरी की स्थिति
आनेवाले श्रद्धालुओं की तस्वीर निकालकर अपने और परिवार का भरण-पोषण करने वाले फोटोग्राफरों के सामने भी भूखमरी की स्थिति आ पड़ी है. जहां 50-60 फोटो प्रतिदिन खींच कर अपनी जीविका चलाते थे. वह परेशान है. वहीं, फूल-प्रसाद की दुकान लगाने वाले अक्षय मुखर्जी भी कहतें हैं कि पहले ही लॉकडाउन ने कमर तोड़ दी थी. अब त्योहार में भी भीड़ नहीं है, तो घर की गाड़ी कैसे चलेगी.
त्योहारों में कोरोना का असर
रजरप्पा मंदिर न्यास समिति के सचिव शुभाशीष पंडा ने कहा कि ऐसी स्थिति हमने त्योहार में कभी नहीं देखी है. लोग कोरोना के चलते मां के दर्शन को भी नहीं पहुंच पा रहे हैं. लोगों में डर का माहौल है. जिसके कारण श्रद्धालु मां के दरबार तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. सरकार के दिए गए गाइडलाइन का पूरा अनुपालन कर रहे हैं. अगर यही हालात रही तो मंदिर से जुड़े लोगों के सामने आर्थिक संकट की स्थिति खड़ी हो जाएगी. इसके साथ ही परिवार के लोग भी चपेट में आ जाएंगे.