रामगढ़: भोजपुरी फिल्म 'नाम बदनाम' की शूटिंग सीसीएल आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल भुरकुंडा में की जा रही है. इसकी सूचना मिलने के बाद अस्पताल परिसर के आसपास सैकड़ों लोगों का हुजूम कलाकारों को देखने के लिए जमा हो गया. शूटिंग के दौरान परिसर में सैकड़ों की संख्या में लोग शूटिंग देखने पहुंच गए. ऐसे में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
क्या कहते हैं कलाकार
इस अवसर पर फिल्म की शूटिंग करने आए कलाकारों ने कहा कि रामगढ़ भौगोलिक दृष्टिकोण से काफी सुंदर है जिसके कारण यहां का चयन किया गया है. रामगढ़ में जिस तरह खनिज का अकूत भंडार है उसी तरह यहां की प्राकृतिक सुंदरता और यहां के लोग काफी अच्छे हैं.