रामगढ़:कोयला खदानों में काम करने में महिलाएं अब पीछे नहीं हैं. राजस्थान की रहने वाली शिवानी मीणा सीसीएल रजरप्पा में खुली खदान में काम करने वाली उत्खनन क्षेत्र की पहली महिला इंजीनियर हैं. केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट कर शिवानी को बधाई दी है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी रीट्वीट कर शिवानी को बधाई दी है. रजरप्पा सीसीएल की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है. यहां शिवानी मीणा को भारी मशीनों(एचईएमएम) के रखरखाव और मरम्मत की जिम्मेदारी दी गई है.
यह भी पढ़ें:प्यार में पागल पूर्व प्रेमी ने किया लड़की का अपहरण, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
कोल माइंस में काम करना चुनौतीपूर्ण
शिवानी ने बताया कि कोल इंडिया में काम करना अपनी प्राथमिकता में शामिल किया और साथ ही ओपन कोल माइंस में काम करने का वर्तमान में उनका अनुभव काफी चुनौतीपूर्ण है. सभी कर्मचारियों और अधिकारियों का पूरा सहयोग मिल रहा है. भविष्य में आने वाली चुनौतियों से सीखकर देशहित में बेहतर करने का प्रयास करेंगी और उत्पादन के क्षेत्र में भी अव्वल करने में अपना योगदान देंगी.