रामगढ़: देश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्ता मंदिर में 20 मार्च से ही आम श्रद्धालुओं के प्रवेश और पूजा पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है. सावन के महीने में भारी संख्या में भक्त बाबा बैजनाथ धाम के दर्शन करने के बाद मां छिन्नमस्ता के दर्शन के लिए रजरप्पा पहुंचते हैं. लेकिन इस बार वैश्विक महामारी के कारण कोर्ट के निर्देश के बाद बैजनाथ धाम में श्रद्धालु कांवर लेकर नहीं जा रहे हैं. फिर भी एहतियात के तौर पर सावन में रजरप्पा मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. देवघर स्थित बाबा धाम मंदिर में लॉकडाउन को लेकर हाई कोर्ट के दिशानिर्देश के बाद रजरप्पा मंदिर में भी श्रद्धालुओं को मंदिर आने से रोकने को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
यहां पर प्रतिदिन श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मगर पुलिस-प्रशासन की सख्ती के कारण दूर से ही मां को प्रणाम कर घर लौट रहे हैं. इस संबंध में रजरप्पा मंदिर न्यास समिति के सचिव शुभाशीष पंडा ने कहा कि आस्था के चलते हांलांकि श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. मगर पुलिस की तैनाती से भक्तों को बैरंग लौटना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ेंःयूएन की 75वीं वर्षगांठ : पूर्व संध्या पर पीएम मोदी करेंगे संबोधित