झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में दुर्गा पूजा उत्सव के लिए कड़े इंतजाम, पुलिस ने की लोगों से खुद भी अलर्ट रहने की अपील - शारदीय नवरात्रि 2022

शारदीय नवरात्रि 2022 (Sharadiya Navratri 2022) को लेकर रामगढ़ मां दुर्गा की भक्ति में रंग गया है. प्रसिद्ध सिद्ध पीठ रजरप्पा मंदिर समेत पूरे जिले भर में पूजा अर्चना का दौर जारी है. जिले भर में तमाम पंडाल भी सजाए गए हैं. इसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए (Durga Puja festival in Ramgarh) हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 2, 2022, 10:58 PM IST

रामगढ़: शारदीय नवरात्रि 2022 को लेकर रामगढ़ मां दुर्गा की भक्ति में रंग गया है. देश के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ रजरप्पा मंदिर समेत पूरे जिले भर में पूजा अर्चना का दौर जारी है. खूबसूरत दुर्गा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही (Durga Puja festival in Ramgarh) है. भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए (security arrangements for Durga Puja ) हैं. पूजा समितियों द्वारा भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा और मंदिर में पूजा की सुविधा को लेकर इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-Video: महगामा दुर्गा मंदिर में अनूठा छर्रा पूजा का आयोजन, 300 साल पुरानी है परंपरा

रामगढ़ जिले में शारदीय नवरात्रि में पूजा का सबसे बड़ा आयोजन नया नगर बरकाकाना में किया जाता है. यहां पर झूला, मौत का कुआं सहित तमाम आयोजन मेले में होते हैं. मेले में तरह की दुकानें भी लगाई जाती हैं. यहां प्रतिदिन लगभग 50 हजार से लेकर 2 लाख तक श्रद्धालु आते हैं. इसको लेकर पूजा समिति द्वारा ठोस इंतजाम किए गए हैं ताकि मेला घूमने आने वाले लोगों और मां का दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो.

देखें पूरी खबर


रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे ने जिले वासियों से अपील की है मेले में आने वाले लोग बच्चों का खास ख्याल रखें. क्योंकि कोविड के कारण दो सालों तक बंद रही पूजा में भीड़ उमड़ने की संभावना है. उन्होंने लोगों से शांति से त्योहार मनाने की भी अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details