झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामनवमी जुलूस के दौरान पथराव के बाद रामगढ़ में धारा 144 लागू, गलियों में पसरा सन्नाटा

रामगढ़ के सिकनी गांव में शनिवार को रामनवमी जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है. धारा लागू होने के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है.

रामगढ़ के सिकनी गांव में धारा 144 लागू.

By

Published : Apr 14, 2019, 7:19 PM IST

रामगढ़ के सिकनी गांव में धारा 144 लागू.

रामगढ़: रामनवमी जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प के बाद रविवार को सिकनी गांव में धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही साथ चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती भी की गई है. ये धारा लागू होने के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है.

दरअसल, रजरप्पा थाना क्षेत्र के सिकनी गांव में शनिवार को हुई घटना के बाद पूरे इलाके में 144 धारा लागू कर दी गई है. इसके बाद सिकनी गांव में सन्नाटा पसर गया है. अधिकतर घरों में ताले लटके नजर आ रहे हैं. वहीं, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, ताकि पूरे क्षेत्र में शांति बहाल की जा सके. इसके अलावा दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में भारी संख्या में फ़ोर्स तैनात कर निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.

अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद दंडाधिकारी सीईओ दुलमी किरण सोरेंग और रजरप्पा थाना के पुलिस पदाधिकारी पथराव में घायल हो गए थे. इसके बाद एसडीओ सहित तमाम पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. उन्होंने बताया कि स्थिति अभी नियंत्रण में है साथ ही साथ पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है और 10 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है.

क्या है घटना
रामनवमी जुलूस के दौरान पथराव के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी और भगदड़ का माहौल हो गया था. इसके बाद जिले के आला अधिकारियों ने पहुंचकर मामले को शांत कराया था. अभी भी स्थिति तनावपूर्ण है, मामले को लेकर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी तरह की कोई घटना को टाला जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details