रामगढ़: रामनवमी जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प के बाद रविवार को सिकनी गांव में धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही साथ चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती भी की गई है. ये धारा लागू होने के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है.
दरअसल, रजरप्पा थाना क्षेत्र के सिकनी गांव में शनिवार को हुई घटना के बाद पूरे इलाके में 144 धारा लागू कर दी गई है. इसके बाद सिकनी गांव में सन्नाटा पसर गया है. अधिकतर घरों में ताले लटके नजर आ रहे हैं. वहीं, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, ताकि पूरे क्षेत्र में शांति बहाल की जा सके. इसके अलावा दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में भारी संख्या में फ़ोर्स तैनात कर निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.