रामगढ़: कॉलेज की जमीन पर महिलाओं को आगे कर कब्जा करने का खेल खेलने वाले भूमि माफियाओं पर एसडीओ कीर्ति श्रीजी के निर्देश पर कार्रवाई की गई है. रामगढ़ सीओ भोला शंकर महतो ने पुलिस की टीम के साथ मिलकर रामगढ़ कॉलेज की जमीन पर अवैध कब्जा करने का सपना देखने वाले भूमि माफियाओं को सबक सिखाया है और जमीन पर कब्जा करने में सहयोग करने वाली महिलाओं को हिरासत में लेकर कॉलेज की चारदीवारी को तोड़कर बनाए गए रास्ते को बंद कर दिया है.
भूमि माफियाओं पर एसडीओ ने की कार्रवाई, चारदीवारी को तोड़कर बनाए गए रास्ते को जिला प्रशासन ने कराया बंद
रामगढ़ के एसडीओ कीर्ति श्रीजी ने भू माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. इसी क्रम में रामगढ़ कॉलेज की जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में कई महिलाओं पर कार्रवाई की गई है.
अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर वहां विवादित रास्ते को बंद कराने के लिए पहुंची भारी संख्या में पुलिस बल, दंडाधिकारी, सीओ और सीआई को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. विरोध के साथ काफी मशक्कत भी करनी पड़ी. वहीं कॉलेज के प्रोफेसर ने कहा कि कॉलेज सभी का है, यहां पर लड़के-लड़कियां सभी पढ़ते हैं. सभी बच्चों की सुरक्षा के लिए चारदिवारी का होना अति आवश्यक है. यह चारदीवारी को तोड़ दिया गया था. इस दौरान सभी बच्चे असुरक्षित महसूस कर रहे थे, जिसको लेकर प्रोफेसरों की ओर से लिखित शिकायत की गई थी, जिसपर रविवार को टूटी चारदीवारी का निर्माण किया गया है.
वहीं मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट डांगुर कोडहा ने कहा कि उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद पुलिस व सीओ की मौजूदगी में चारदीवारी निर्माण कार्य शुरू किया गया है और विवादित रास्ते को बंद कर दिया गया है. वहीं पुलिस हिरासत में लिए लोगों को थाने लेकर आ गई है.