रामगढ: जिले में कोरोना के इस लॉकडाउन के अवधि में कई निजी स्कूलों ने छात्रों और अभिभावकों पर फीस का दबाव बनाये जाने पर आजसू कार्यकर्ताओं ने जिले के कई निजी स्कूल, गुरुनानक स्कूल, संत अन्ना स्कूल, राधा गोविंद स्कूल सहित कई स्कूलों में तालाबंदी कर स्कूल के विरुद्ध जमकर भड़ास निकाली. आजसू पार्टी की ओर से रामगढ़ में सभी स्कूलों में तालाबंदी का कार्यक्रम किया गया है, क्योंकि विगत 15 -20 दिन पहले शिक्षा मंत्री का बयान आया था कि कोई भी स्कूल फीस नहीं ले.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि कथनी और करनी में फर्क दिख रहा है, इसीलिए हमलोगों ने यह आंदोलन शुरू किया है, क्योंकि फीस अगर माफ नहीं किया जाएगा तो आजसू पार्टी पुरजोर विरोध करेगी. विकट परिस्थिति में पूरा देश बुरे दौर से गुजर रहा है. इस तरह अभिभावक से स्कूल जबरन फीस मांगेगा तो अभिभावक को डरने की जरूरत नहीं है. आजसू पार्टी आपके साथ है.