रामगढ़ः जिले के रजरप्पा स्थित काली मंदिर स्थान के अहाते में लगाए 7 पेड़ों की चोरी तस्करों ने कर ली है. इन पेड़ों की कीमत लाखों में बताई जा रही है. घटना शुक्रवार रात की है. इससे पहले भी तस्करों ने यहां से कई चंदन के पेड़ चुराए थे, इसके बावजूद प्रशासन की लापरवाही की वजह से इन तस्करों के हौसले बढ़ गए हैं.
रजरप्पा मंदिर परिसर से तस्करों ने चुराए चंदन के पेड़, लाखों में हैं इनकी कीमत - चंदन के पेड़ों की चोरी
रामगढ़ स्थित रजरप्पा मंदिर परिसर के काली मंदिर बलि स्थान से चंदन के कीमती पेड़ तस्करों ने काट लिए. इन पेड़ों की कीमत लाखों में बताई जा रही है. सुरक्षा के अभाव में आए दिन कीमती पेड़ों को काट लिया जाता है.
कटे चंदन के पेड़
ये भी पढ़ें-भाजपा की गुगलीः फडणवीस बने सीएम, अजित पवार डिप्टी सीएम
हालांकि रजरप्पा थाना प्रशासन या वन विभाग इस संबंध में कुछ भी कहने से इंकार कर रहा है. जानकारों की मानें तो चंदन का यह पेड़ काफी महंगा होता है. सुरक्षा पर्याप्त नहीं होने के कारण मंदिर परिसर से चंदन पेड़ काटे जा रहे हैं.