झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में मांस-मछली के बिक्री पर लगी रोक, पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई - रामगढ़ में मांस-मछली के बिक्री पर लगी रोक

अनलॉक-1 के दौरान शहर को सुव्यवस्थित करने और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रामगढ़ जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है. इसके तहत निर्णय लिया गया कि परिषद क्षेत्र में मीट, मुर्गा और मछली की बिक्री पर अगले आदेश तक पूरी तरह से रोक रहेगी. इस संबंध में नई गाइडलाइन आने तक यह आदेश जारी रहेगा.

Sale of meat-fish banned in Ramgarh
डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 7, 2020, 3:23 PM IST

रामगढ़: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए अहम कदम उठाए हैं. सुरक्षा मानकों के तहत रामगढ़ छावनी क्षेत्र में मीट-मुर्गा और मछली बेचने पर अगले आदेश तक पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. इस आदेश को पालन नहीं करने वाले लोगों पर जिला प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगी.

देखें पूरी खबर

अनलॉक-1 के दौरान शहर को सुव्यवस्थित करने और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है. इसके तहत निर्णय लिया गया कि परिषद क्षेत्र में मीट, मुर्गा और मछली की बिक्री पर अगले आदेश तक पूरी तरह से रोक रहेगी. इस संबंध में नई गाइडलाइन के आने तक यह आदेश जारी रहेगा. इस आज्ञा की अवहेलना करने वालों पर प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा. रामगढ़ छावनी परिषद के सीओ ने कहा कि वर्तमान में छावनी क्षेत्र में केवल अंडे की ही बिक्री की जा सकती है.

और पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सरकार को दी नसीहत, कहा- बयानबाजी से संकट का समाधान नहीं

रामगढ़ छावनी परिषद के अधिकारियों की ओर से सभी को सूचित किया गया है कि छावनी क्षेत्र में अगले आदेश तक मीट, मुर्गा और मछली बेचने पर पाबंदी रहेगी. बता दें कि विस्तृत गाइडलाइन अगले हफ्ते जारी किए जाएंगे. इसके साथ ही इनके होलसेल के लिए भी वन-टू-वन परमिशन लेना होगा. रामगढ़ छावनी के सीईओ सपन कुमार ने बताया ने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग शारीरिक दूरी का बनाएं रखें. साथ ही घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाकर निकलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details