रामगढ़: जिले के वार्ड नंबर 2 में कोरोना वायरस संक्रमण का सर्वे कर रही महिला टीम को एक खास समुदाय के कुछ लोगों ने रोक दिया. लोगों ने कहा कि यहां कोई सर्वे नहीं करने दिया जाएगा, जिसके बाद सभी सहिया वापस लौट गई.
सर्वे टीम की सहिया ने बताया कि जब रामगढ़ जिले के वार्ड नंबर दो के गोलपार में कोरोना वायरस को लेकर सर्वे करने पहुंची, तो वहां खास समुदाय के लोगों ने उन्हें रोक दिया. उन्होंने बताया कि कुछ लोग कहने लगे कि पहले खाने का उपाय करो फिर सर्वे करो. यह कहकर कुछ लोग सहिया के नजदीक आने लगे, जब सहिया ने उनसे सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने को कहा तो कुछ लोग और उनके पास आकर उनके गले में लटक रहे आई कार्ड को हाथों में लेकर देखने लगे, जिसके बाद सभी सहिया वहां से चली गई.