झारखंड

jharkhand

रामगढ़ को मिली 119 करोड़ की योजनाओं की सौगात, करोड़ों की परिसंपत्ति का वितरण

By

Published : Dec 30, 2020, 3:23 AM IST

Updated : Dec 30, 2020, 4:57 AM IST

हेमंत सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर रामगढ़ के सिदो-कान्हो जिला मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां जिला स्तर पर 26 योजना का उद्घाटन, 2 योजना का शिलान्यास के साथ-साथ करोड़ों की परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया.

rupees 119 crore schemes started in ramgarh
योजनाओं की सौगात

रामगढ़: हेमंत सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर रामगढ़ सिदो-कान्हो जिला मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां रांची के मोहराबादी मैदान में हो रहे हेमंत सोरेन के भव्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया. इस दौरान जिला स्तर पर 26 योजनाओं का उद्घाटन, 2 योजनाओं का शिलान्यास के साथ-साथ करोड़ों की परिसंपत्ति का भी वितरण किया गया. इस दौरान जिला से हजारों लोग कार्यक्रम में शिरकत की और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में भी जाना.

देखें पूरी खबर
119 करोड़ की योजनाओं की सौगातकार्यक्रम के दौरान संदीप सिंह ने कहा कि सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर रामगढ़ जिला से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हेमंत सोरेन ने लगभग 180 करोड़ की राशि योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन/परिसंपत्तियों का वितरण के साथ-साथ लाभुकों को गृह प्रवेश भी कराया गया. जिनमें 119.64321 करोड़ की 14 योजनाओं का उद्घाटन, 0.94 करोड़ की राशि के योजनाओं का शिलान्यास और 5738 लाभुकों के बीच कुल 52.5402 करोड़ की राशि की परिसंपत्ति का वितरण किया गया. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत को 6.5 करोड़ की राशि से बने 500 आवासों में गृह प्रवेश किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह
रामगढ़ जिला में आयोजित कार्यक्रम मे 35.55317 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास, परिसंपत्तियों का वितरण और लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. जिनमें 34.55317 करोड़ की राशि के 26 योजनाओं का उद्घाटन, 0.83938 करोड़ की नए योजनाओं का शिलान्यास और 10 लाभुकों के बीच लगभग 0.0050 करोड़ वितरण किया गया.
परिसंपत्ति का वितरण
कार्यक्रम के दौरान मैट्रिक, इंटरमीडिएट परीक्षा में जिला में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कार राशि देकर भी सम्मानित किया गया. इस दौरान बैंक लिंकेज, हरा राशन कार्ड, सुकन्या योजना, कन्यादान योजनाओं के तहत लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया. साथ ही साथ सभी प्रखंडों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्ण हो चुके आवासों में लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया.
योजना का शिलान्यास

इसे भी पढ़ें- डीआईजी ने रामगढ़ एसडीपीओ कार्यालय का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कहा कि 1 वर्ष के कार्यकाल के दौरान सरकार के सामने कोरोना वायरस जैसी समस्या आकर खड़ी हो गई. लेकिन सरकार ने अपने देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को ट्रेन, बस यहां तक कि हवाई जहाज से भी लाने का काम किया. जो यह दर्शाता है कि वो राज्य की जनता के प्रति समर्पित भाव से काम कर रहे हैं. प्रथम वर्ष के कार्यकाल के दौरान सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम जनों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास किया है. पहली वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किसानों के कर्ज माफी सहित कई बड़ी योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जो कि झारखंड की जनता को सीधा लाभ पहुंचाएंगे.

Last Updated : Dec 30, 2020, 4:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details