रामगढ़: हेमंत सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर रामगढ़ सिदो-कान्हो जिला मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां रांची के मोहराबादी मैदान में हो रहे हेमंत सोरेन के भव्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया. इस दौरान जिला स्तर पर 26 योजनाओं का उद्घाटन, 2 योजनाओं का शिलान्यास के साथ-साथ करोड़ों की परिसंपत्ति का भी वितरण किया गया. इस दौरान जिला से हजारों लोग कार्यक्रम में शिरकत की और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में भी जाना.
रामगढ़ को मिली 119 करोड़ की योजनाओं की सौगात, करोड़ों की परिसंपत्ति का वितरण - रामगढ़ 119 करोड़ राशि की योजनाएं
हेमंत सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर रामगढ़ के सिदो-कान्हो जिला मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां जिला स्तर पर 26 योजना का उद्घाटन, 2 योजना का शिलान्यास के साथ-साथ करोड़ों की परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया.
इसे भी पढ़ें- डीआईजी ने रामगढ़ एसडीपीओ कार्यालय का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कहा कि 1 वर्ष के कार्यकाल के दौरान सरकार के सामने कोरोना वायरस जैसी समस्या आकर खड़ी हो गई. लेकिन सरकार ने अपने देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को ट्रेन, बस यहां तक कि हवाई जहाज से भी लाने का काम किया. जो यह दर्शाता है कि वो राज्य की जनता के प्रति समर्पित भाव से काम कर रहे हैं. प्रथम वर्ष के कार्यकाल के दौरान सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम जनों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास किया है. पहली वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किसानों के कर्ज माफी सहित कई बड़ी योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जो कि झारखंड की जनता को सीधा लाभ पहुंचाएंगे.