रामगढ़: पतरातू बस्ती न्यू कॉलोनी में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है. आठ-दस की संख्या में हथियारबंद अपराधी रात के करीब 2:30 बजे नागेश्वर महतो के घर में धावा बोल दिए और महिलाओं को बंधक बनाकर लूटपाट की और फरार हो गए.
बंधक बनाकर डकैती
वहीं, पुलिस को जानकारी दी गई, लेकिन रामगढ़ थाना पुलिस लगभग एक घंटे के बाद घटनास्थल पर पहुंची. घटना को अंजाम देने के दौरान महिलाओं को डराया धमकाया और जान से मार देने की धमकी भी दी. हथियार की नोक पर एक घंटे तक लगातार डकैती की घटना को अंजाम दिया गया.
जेवरात की लूट
लगभग 10 से 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नगद लूट कर फरार हो गए. जाते-जाते महिलाओं का दो मोबाइल भी लूट लिया. पुलिस ने एक मोबाइल घर से कुछ दूर में ही बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें-खड़ी बाइक को पलक झपकाते उड़ा लेते थे ये शातिर, चढ़े पुलिस के हत्थे
हजारीबाग से डॉग स्क्वॉड की टीम को बुलाया गया
एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर के अनुसार, कुछ लोग का चेहरा महिलाओं ने देखा है, जिसे देखकर पहचानने की बात की जा रही है. पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी निधि द्विवेदी ने रामगढ़ थाना पुलिस को 24 घंटे के अंदर पूरे मामले का पर्दाफाश करने की चेतावनी दी है. साथ ही साथ हजारीबाग से डॉग स्क्वॉड की टीम और रांची से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम को बुलाया गया है, ताकि सैंपल लेकर अपराधियों की पहचान की जा सके.