झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ramgarh News: दिनदहाड़े ज्वेलर्स दुकान में लूट, लाखों के जेवरात लेकर अपराधी फरार - crime in ramgarh

रामगढ़ जिले में अपराधी दिनदहाड़े एक गहना दुकान से लाखों की लूट कर फरार हो गए. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है.

Robbery in jewelery shop in Ramgarh
कोलार्ज इमेज

By

Published : May 8, 2023, 5:48 PM IST

देखें पूरी खबर

रामगढ़: जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. 4 अपराधियों ने हथियार के बल पर एक ज्वेलर्स दुकान से करीब 10 लाख के जेवरात लूट लिए. घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के थाना चौक दामोदर पुल के नजदीक की है. जहां के कोहिनूर वडेरा ज्वेलर्स में दिनदहाड़े 4 अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद व्यवसायियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें:Ramgarh News: पतरातू पुलिस ने गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव गिरोह के दो शूटरों को हथियार के साथ दबोचा, दोनों अपराधियों ने की थी कंपनी की साइट पर फायरिंग

जानकारी के अनुसार, कोहिनूर वडेरा ज्वेलर्स में दिनदहाड़े 4 अपराधी मास्क, टोपी और हेलमेट पहनकर ज्वेलरी दुकान में घुसे, उनमें से एक अपराधी ने पिस्तौल के बल पर दुकान के कर्मचारी आकाश को अपने कब्जे में ले लिया और उसके हाथ को टेप से बांध दिया. उसके बाद अपराधी दुकान के शो-केस और अन्य स्थानों में रखे डायमंड, गोल्ड और सिल्वर के गहने को लूट कर एक झोले में डाला और आराम से फरार हो गए. लूट की घटना के अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से मेन रोड की ओर भाग निकले. घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ़ पुलिस कोहिनूर वडेरा ज्वेलर्स में पहुंचकर दुकान के कर्मचारी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के लिए थाना प्रभारी ने दुकान के कर्मचारी को अपने साथ रामगढ़ थाना ले गई है.

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस: दुकान के कर्मी आकाश ने बताया कि वह दुकान में बैठा था. इसी दौरान हेलमेट और टोपी पहने हुए 4 लोग पहुंचे और हथियार के बल पर काउंटर और अंदर रखे हुए सोने चांदी के ज्वेलरी को लूट कर ले गए. मौके पर रामगढ़ थाना के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि लूट की वारदात की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचे हैं. पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है. सीसीटीवी खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details