रामगढ़ः जिले में बाइक व मोबाइल लूटने की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार गोला थाना क्षेत्र के चटनियाटांड टांडिल गांव के समीप लुटेरों ने बाइक सवार तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी बाइक एवं मोबाइल लूटकर फरार हो गए.
हमले में कसमार थाना क्षेत्र के तिरयोनाला निवासी किसुन बास्के एवं राजू बास्के गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जबकि बरलंगा थाना क्षेत्र के नरसिंहडीह निवासी परमेश्वर मांझी भी घायल हुए हैं.
घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में करने के बाद गंभीर रूप से घायल किसुन एवं राजू को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.
घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी मुख्यालय, इंस्पेक्टर , गोला थाना प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की. घायल परमेश्वर मांझी ने पुलिस को बताया कि किसुन बास्के एवं राजू बास्के के साथ में वह बाइक से नरसिंहडीह से तिरयोनाला जा रहा था.
यह भी पढ़ेंःबिहार चेक पोस्ट पर ट्रक चालकों का फूटा आक्रोश, आगजनी करने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
इस बीच बेटुलकला-टांडिल रोड़ के पास पहले से घात लगाये बैठे लुटेरों ने कुल्हाड़ी एवं लाठी से हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद बाइक एवं मोबाइल को लेकर फरार हो गये. हालांकि लुटेरों ने बाइक को महलीडीह फुटबॉल मैदान के पास छोड़ दिया जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. मामले का खुलासा बहुत जल्द किया जायेगा.