झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मियों से लूटपाट करने वाले अपराधी गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर पुलिस की कार्रवाई

रामगढ़ में लूट को लेकर दहशत फैलाने वाले अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार आरोपी माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मियों के साथ लूटपाट करते थे. अपराधियों ने लगभग 18 कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

robbers arrested in ramgarh
गिरफ्तार अपराधी

By

Published : Dec 17, 2019, 8:03 PM IST

रामगढ़ः जिले में माइक्रोफाइनेंस कंपनी कर्मियों के साथ लूटपाट करने वाले तीन अपराधियों को रामगढ़ पुलिस अधीक्षक की टीम ने गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी पिस्टल, पांच गोली, 3 मोबाइल और एक चाकू सहित 12 हजार रुपए नगद बरामद किया गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-साहिबगंज की धरती से पीएम मोदी की कांग्रेस को खुली चुनौती, कहा- हिम्मत है तो घोषणा करे कि हर पाकिस्तानी को देगी नागरिकता

आपको बताते चलें कि इन दिनों जिले के गोला, रजरप्पा, कुज्जू, मांडू और घाटो थाना क्षेत्र में लगातार माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मियों के साथ लूटपाट की घटना काफी बढ़ गई थी, जो पुलिस के लिए भी सरदर्द हो गया था. बढ़ती लूट की घटना को देखते हुए एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर टास्क फोर्स की टीम ने लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े तीनों अपराधियों को कुज्जू ओपी के सारूबेड़ा के समीप से धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधी रामगढ़ जिला के फूल सराय के रहने वाले हैं जिनमें से दो सगे भाई हैं.

गिरफ्तार अपराधियों में नेयाजुल अंसारी, हफीजुल अंसारी और शमसेर आलम शामिल हैं. अपराधियों ने आसपास के जिलों में 18 कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इन लोगों ने हाल के दिनों में इंश्योरेंस कंपनी, निजी कंपनी के कर्मियों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. इन अपराधियों के कारण इस पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल था. फिलहाल इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र के लोगों में राहत है.

ये भी पढ़ें-गोड्डाः आरजेडी नेता जयप्रकाश नारायण यादव का बयान, कहा- मेक इन इंडिया हुआ बैक इन इंडिया में तब्दील

वहीं, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लगातार ये अपराधी घटना को अंजाम दे रहे थे. जिसके बाद टास्क फोर्स की टीम ने गुप्त सूचना पर तीनों अपराधियों को सारूबेड़ा के पास रंगे हाथ पकड़ लिया. दरअसल, रोहित भंडारी नामक युवक, माइक्रोफाइनेंस का पैसा महुआटांड़ से कलेक्ट कर आ रहा था उसे लूटने की योजना अपराधियों ने बनाई थी. इसी दौरान पुलिस की टीम ने इन तीनों को धर दबोचा.

जानकारी के अनुसार अपराधियों के पास से 2 कट्ठा, पांच जिंदा कारतूस सहित कई हथियार मिले हैं. यही नहीं इनके पास से लूट के 12 हजार नकद भी बरामद हुए हैं. यह तीनों लूट के पैसे को स्थानीय स्तर पर फाइनेंस कंपनी खोलकर एसएचजी ग्रुप को रुपए दिया करते थे. अब तक इन लोगों ने 16 महिला समूहों को 3 लाख तक फाइनेंस किया है. इनकी गिरफ्तारी के बाद से रामगढ़ जिला ही नहीं बल्कि हजारीबाग और बोकारो जिले में भी लूट की घटना में कमी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details