झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची-पटना फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, चार की हालत गंभीर

रामगढ़ में रांची-पटना फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा (Road Accident in Ramgarh) हुआ है. जहां ट्रेलर ने आधा दर्जन से अधिक वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया है. हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

Ranchi Patna four lane road accident
Ranchi Patna four lane road accident

By

Published : Feb 15, 2022, 1:03 PM IST

Updated : Feb 16, 2022, 6:55 AM IST

रामगढ़:राजधानी में रांची-पटना फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा (Ranchi Patna Four Lane Road Accident) हुआ है. जहां ट्रेलर ने आधा दर्जन से अधिक वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया है. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. ये हादसा रामगढ़ थाना क्षेत्र के पटेल चौक के पास हुई है.

इसे भी पढ़ें- Road Accident in Garhwa: सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत, दोनों लौट रहे थे पलामू

रामगढ़ में रफ्तार का कहर दिखा और एनएचएआई की लापरवाही भी सामने आई है. भीषण सड़क हादसा में अनियंत्रित ट्रेलर ने रफ्तार के साथ रांची की ओर से आते हुए पहले बाइक सवार को अपनी चपेट में लिया और एक-एककर 4 कारों को अपनी चपेट में लिया, जिसमें एक चार पहिया वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रेलर के कुचलने से कार में लोग बुरी तरह दब गए. इस पूरी घटना में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद चारों गंभीर रूप से घायल लोगों को रिम्स रेफर कर दिया गया है. घायलों में महिला और बच्ची भी शामिल है.

देखिए हादसे का सीसीटीवी फुटेज

रामगढ़ पुलिस ने ट्रेन की मदद से काफी मशक्कत के बाद ट्रेलर को हटाकर सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इस भीषण सड़क हादसा के कारण रांची पटना मुख्य मार्ग एनएच 33 2 घंटे तक पूरी तरह जाम रहा. करीब 3 घंटे के बाद रामगढ़ पुलिस द्वारा वनवे कर यातायात सुचारू रूप से किया गया और करीब 4 घंटे के बाद सभी गाड़ियों को सड़क पर से हटाने के बाद दोनों लेन चालू हो पाया.

देखें पूरी खबर

रामगढ़ में सड़क हादसा की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य किया गया. पुलिस की ओर से मंगवाई क्रेन और जेसीबी की मदद से वाहनों में फंसे लोगों को निकाला गया है. वहीं घायलों को इलाज के लिए फौरन अस्पताल ले जाया गया, गंभीर रूप से जख्मी लोगों को इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. इस मामले को लेकर एसडीएम ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और जहां तक एनएचएआई की लापरवाही का सवाल है उस पर जांच की जाएगी.

Last Updated : Feb 16, 2022, 6:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details