रामगढ़: कुज्जू थाना क्षेत्र के पैंकी मोड़ के पास अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने मेरू कैंप में कार्यरत बीएसएफ जवान को रौंद डाला. इस भीषण सड़क दुर्घटना में मौके पर ही जवान की मौत हो गई.
बताया जा रहा कि शनिवार को जवान अपने दोस्त ऋषिकेश महतो के पूरे परिवार को अपनी गाड़ी से रांची रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहा था. इसी दौरान पैंकी गांव के पास उसकी कार को एक बस ने टक्कर मार दिया. जिससे कार का पिछला हिस्सा छतिग्रस्त हो गया था.
वहीं, कार को किनारे खड़ा कर बस रूकवा कर पुलिस को मामले की जानकारी दी. इसी दौरान उसने बस चालक को गाड़ी बनवाने के लिए बोलने लगा. तभी तेज गति से एक अज्ञात ट्रक ने जवान को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढे़ं-सुरक्षाबलों पर मासूम बच्ची की हत्या का आरोप, गृह विभाग ने मांगी पलामू पुलिस से रिपोर्ट
मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिसके बाद हादसे की सूचना मेरु कैंप में कमांडेंट को दी गई. कुजू ओपी के एसआई गौतम कुमार ने बताया के हजारीबाग के मेरुकैंर से ये लोग रांची जा रहे थे. इसी दौरान पैंकी फॉर लाइन में हादसा हो गया.