झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़: दुर्घटना के बाद धू-धूकर जली कार, बाल बाल बचे कार सवार - collision between a car and a dumper

रामगढ़ में बरकाकाना रेलवे के पास एक कार और डंफर में भीष्ण टक्कर हुई. जिसके बाद कार में आग लग गई और धूं-धूंकर जलने लगी. आग की सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और आग को बुझाया गया. वहीं, कार ड्राइवर को बड़ी मशक्कत से किसी तरह बाहर निकाला और इलाज के लिए भेज दिया है.

Road accident in ramgarh
कार जलकर खाक

By

Published : Jan 6, 2020, 10:52 AM IST

रामगढ़: जिले के पतरातू फोरलेन स्थित बरकाकाना रेलवे के पास देर रात एक कार और डंफर में जोरदार टक्कर हुई. जिसके बाद कार असंतुलित होकर सड़क के किनारे लोहे के डिवाइडर से जा टकराई. टकराने के बाद कार धूं-धूंकर जल के खाक हो गया. हालांकि कार ड्राइवर बाल बाल बच गया है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार हाइवा और कार में जोरदार टक्कर होने से कार में से चिंगारी निकलने लगी और टक्कर के बाद कार चालक बेहोश होकर स्टेरिंग में फंस गया. वहीं, कार में चिंगारी निकलता देख हाइवा चालक ने साहस दिखाते हुए बड़ी मशक्कत से कार चालक को किसी तरह बाहर निकाला. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल कार चालक को रामगढ़ इलाज के लिए भेज दिया है.

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर बरकाकाना ओपी पुलिस पहुंची लेकिन तब तक कार में भीषण आग लग गई थी और डंपर फरार हो चुका था. कार में भीषण आग को देखते हुए दमकल को बुलाया गया लेकिन जब तक दमकल पहुंचा तब तक कार जलकर पूरी तरह खाक हो गई थी. अहले सुबह बरकाकाना ओपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच जली कार को जेसीबी से हटवा कर बरकाकाना ओपी परिसर ले गई. इधर पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी देखें-साहिबगंज: मुख्यमंत्री बनने के बाद हेमंत का बरहेट में पहला दौरा, लोगों का किया अभिनंदन

थाना प्रभारी ने बताया कि लोगों का कहना है कि कार सवार रामगढ़ से भुरकुंडा की ओर जा रहा था. डंफर ने रामगढ़ से भुरकुंडा की ओर से जाते हुए कार में जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद कार में आग लग गई. आग की सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और आग को बुझाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details