झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़: दामोदर पुल से 20 फीट नीचे गिरा ट्रक, एक की मौत

रामगढ़ थाना क्षेत्र में दामोदर पुल पर दो ट्रकों की टक्कर में एक की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की छानबीन में जुट गई.

ट्रक से निकाला जा रहा शव

By

Published : Nov 4, 2019, 9:17 AM IST

रामगढ़: जिले के दामोदर पुल पर दो ट्रकों की टक्कर में एक की मौत हो गई. जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर सड़क से हटाया. हालांकि, मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार देर रात रामगढ़ से रांची की ओर जा रहे ट्रक ने सामने से आ रही ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें रांची की ओर से आ रही ट्रक टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर दामोदर पुल के बगल में 20 फीट गड्ढे में जा गिरा. इस दुर्घटना में ट्रक में एक व्यक्ति के दबने से मौत हो गई, जबकि ट्रक में सवार एक व्यक्ति घायल हो गया.

ये भी देखें- चुनाव के मद्देनजर राजधानी में बनाए गए 22 चेकनाका, काला धन, शराब और हथियारों की आवाजाही पर रहेगी नजर

मृतक का पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया है. इस दुर्घटना के बाद सड़क जाम की स्थिति हो गई थी. गड्ढे में गिरे ट्रक को क्रेन के माध्यम से निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details