झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में ट्रक और दूध वाहन में टक्कर, एक शख्स की मौत, लोग लूटते रहे दूध - road accident in ramgarh

रामगढ़ में सड़क दुर्घटना में ट्रक और दूध वाहन में टक्कर हो गई. जिसके बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और वाहन से बह रहे दूध को लोग लूटने लगे. इस दौरान एक शख्स की भी मौत हो गई. फिलहाल इस पूरे मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है.

रामगढ़ में सड़क दुर्घटना

By

Published : Aug 16, 2019, 9:40 PM IST

रामगढ़: जिले के कुजू थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में ट्रक और दूध वाहन में टक्कर हो गई. जिसके बाद टैंकर में से दूध सड़क पर बहने लगा. जिसके बाद आस-पास के लोग वहां जमा हो गए और बहते दूध के लिए लूट मचा दी. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को वहां से हटाया.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार दूध की गाड़ी में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी थी जिससे दूध के कंटेनर से सारा दूध सड़क पर गिरने लगा जिसे देख, आसपास के लोगों के साथ-साथ राहगीर भी वहां पर इकट्ठा हो गए थे. हर कोई टैंकर से बहता हुआ दूध बंटोरने में लगा हुआ था.

बताया जा रहा है कि दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए रामगढ़ अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल बेहतर इलाज के लिए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया है.
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस दौरान सड़क के दूसरी तरफ बोलेरो के टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा. जिसमें सवार लोग बूरी तरह घायल हो गए. जिसमें एक व्यकित की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details