झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चुट्टूपालू घाटी में सड़क दुर्घटनाः बेकाबू टेलर ने मचाई तबाही, ट्रक और बस को मारी टक्कर

रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी में सड़क दुर्घटना हुई है. घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर, बस और ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे की वजह से NH 33 रांची पटना फोरलेन जाम लग गया.

Road accident in Chutupalu valley of Ramgarh
रामगढ़

By

Published : Jun 17, 2022, 11:03 PM IST

Updated : Jun 17, 2022, 11:15 PM IST

रामगढ़: NH 33 रामगढ़ थाना क्षेत्र के फ्लाईओवर के समीप भीषण सड़क दुर्घटना हुई. चुट्टूपालू घाटी से ही अनियंत्रित एक टेलर ने ट्रक, पाइप लदा टेलर और ट्रैक्टर को टक्कर मारते हुए यात्रियों से भरी बस को भी पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बस कुछ दूर घसीटते हुए पलट गया, जिसमें बस के अंदर डेढ़ दर्जन से यात्री घायल हो गए. घटना के बाद रांची पटना फोरलेन जाम करीब 2 घंटे तज जाम रहा.

इसे भी पढ़ें- Road Accident in Koderma: ट्रक ने दो भाइयों को कुचला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

रांची-पटना मुख्य मार्ग अंतर्गत फोरलेन के चुट्टूपालू घाटी में शुक्रवार रात एक अनियंत्रित ट्रेलर ने भारी तबाही मचाई. घाटी में टेलर ने एक ट्रक, ट्रैक्टर और यात्रियों से भरी एक बस को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में यात्री बस पर सवार लगभग डेढ़ दर्जन यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं. जबकि इस घटना में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

देखें वीडियो

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रांची की ओर से आ रहे टेलर का अचानक से घाटी में ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हो गया. इसके बाद वह काफी तेज रफ्तार से पटेल चौक की तरफ आने लगा. इसी दौरान एक 12 चक्का ट्रक और एक ट्रैक्टर को टक्कर मारी. काकेबार स्थित निर्माणाधीन फलाईओवर के पास रांची से हजारीबाग की ओर जा रही यात्री बस को भी इतनी जोरदार टक्कर मारी जिससे बस पलट गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत यह रही कि बस में सवार यात्रियों को गंभीर चोटें नहीं आई. हादसे में अनियंत्रित ट्रेलर के भी परखच्चे उड़ गए हैं. घटना के बाद रांची पटना फोर लेन मुख्य मार्ग पूरी तरह जाम हो गया.


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लगातार यहां दुर्घटना हो रही है लेकिन दुर्घटना को रोकने के लिए एनएचआई की ओर से कोई ठोस प्रबंध नहीं किए जा रहे हैं. यही हाल रहा तो आने वाले समय में यह सड़क मौत की सड़क बन जाएगी.

Last Updated : Jun 17, 2022, 11:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details