रामगढ़ः जिले के बरकाकाना केंद्रीय विद्यालय के समीप भीषण हादसा हुआ है. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हैं. जिनकी हालत काफी गंभीर है. उन्हें इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ेंः रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर ने 5 गाड़ियों में मारी टक्कर, नेशनल हाईवे जाम
चेक पोस्ट में गाड़ी ने मारी टक्करः बता दें कि बरकाकाना थाना से करीब 200 मीटर दूर केंद्र विद्यालय के पास बने चेक पोस्ट में एक चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना में गाड़ी सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी सवार 5 लोग घायल हो गए हैं.
पुलिस ने घायलों को भेजा रांचीःजानकारी के अनुसार तेज रफ्तार चार पहिया वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क के किनारे चेक पोस्ट रूम तोड़ते हुए अंदर जा घुसा. घटना के बाद स्थानीय लोग और बरकाकाना ओपी पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी में फंसे घायल लोगों को निकाला गया. लेकिन इस भीषण दुर्घटना में मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है लेकिन सभी लोग स्थानीय बरकाकाना थाना क्षेत्र के घुटवा बस्ती के बताए जा रहे हैं. पुलिस घायलों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है. गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को रांची इलाज के लिए पुलिस द्वारा भेजा गया है.
बता दें कि रामगढ़ में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. लोग यातायात नियमों की अनदेखी करते हैं, इसी वजह से अक्सर इस तरह के हादसे होते रहते हैं. जिसमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है.