रामगढ:जिले के दुलमी प्रखंड के पोटमदगा कुल्ही मार्ग में पड़ने वाला पुल भैरवी डैम में पानी बढ़ जाने से डूब गया. पुल के ऊपर लगभग एक फीट पानी भर गया है, जिसके कारण आवागमन ठप हो गया है. कुछ लोग जान जोखिम में डालकर पुल से आना-जाना कर रहे हैं. पोटमदगा गांव के अधिकतर ग्रामीणों का खेत पुल के पार है. गांव के लोग रोज पुल पार कर खेत में रोपनी के लिए जाते हैं और कुछ लोग जानवर को चारा खिलाने ले जाते हैं. लगातार डैम में पानी बढ़ने से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
इसे भी पढ़ें: रामगढ़ में वज्रपात से तीन युवक की मौत, दो झुलसे
भैरवी जलाशय के जलस्तर में बढ़ोतरी
पुल का निर्माण कार्य पिछले 3 सालों से अधूरा है. ठेकेदार और विभागीय लापरवाही के कारण पुल का निर्माण अधर में लटका है. 6 महीने में बनने वाला यह पुल 3 सालों में भी बनकर तैयार नहीं हो सका है. पुल के ऊपर से भैरवा जलाशय का पानी बह रहा है. इस पुल से होकर लोगों का पोटमदगा सहित दुलमी प्रखंड के दर्जनों गांव गोला, सिकिदिरी और गोला चारुपथ से होकर रांची गोला तक आना जाना होता है, लेकिन पुल पर पानी भर जाने के बाद आगमन पूरी तरह से बंद है. पुल के डूबने से आसपास रहने वाले ग्रामीणों और राहगीरों को 10 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है.