रामगढ़: बीजेपी के पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने रामगढ़ विधानसभा से आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी को समर्थन देने का एलान कर दिया है. इधर पूर्व विधायक के इस फैसले से बीजेपी में खलबली मच गई है. पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने बताया कि 22 नवंबर को आजसू उम्मीदवार के नामांकन में भी शामिल होंगे.
वीडियो में देखिए पूरी खबर बता दें कि आजसू पार्टी के गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी गुरुवार देर शाम बीजेपी के पूर्व विधायक शंकर चौधरी के आवास पहुंचे और आजसू उम्मीदवार सुनीता चौधरी के लिए समर्थन मांगा. बंद कमरे में करीब आधे घंटे की बातचीत के बाद पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने रामगढ़ विधानसभा सीट पर आजसू की उम्मीदवार सुनीता चौधरी को समर्थन देने का ऐलान किया.
ये भी पढे़ं -बीजेपी प्रत्याशी बिना परमिशन कर रहे थे जनसंपर्क, निर्वाची पदाधिकारी ने किया शो-कॉज
समर्थन के ऐलान के बाद समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए चंद्र प्रकाश चौधरी और शंकर चौधरी को माला पहनाकर मिलाप का जश्न मनाया और जमकर नारेबाजी की. रामगढ़ सीट पर आजसू और बीजेपी के इस गठबंधन की खबर के बाद हर मोड़ हर चौराहे पर केवल एक ही चर्चा की जा रही थी कि आखिर शंकर चौधरी ने एक बार फिर बीजेपी के साथ बगावत कर दी है.
बीजेपी के पूर्व विधायक शंकर चौधरी के इस फैसले के बाद अब देखने वाली बात यह होगी कि चंद्र प्रकाश चौधरी और शंकर चौधरी की दोस्ती चुनाव में क्या असर छोड़ेगी. साथ ही ये भी देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी हाईकमान पूर्व विधायक के इस फैसले को कैसे लेती है.