रामगढ़:जिले के कुजू ओपी में 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बच्ची की मामी ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया है.
यह भी पढ़ें:ये महिला की मौत नहीं, दम तोड़ता सिस्टम है, खाट पर लादकर गर्भवती को अस्पताल लाया, गेट पर ही हो गई मौत
आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी जारी
घटना के संबंध में पीड़िता के परिजन ने बताया कि शुक्रवार शाम लड़की घर के पीछे बैर तोड़ने गई थी. इसी दौरान विक्रम शर्मा उर्फ नेपाली नाम का युवक वहां आया और बच्ची को फुसलाकर जंगल ले गया. जब बच्ची ने चिल्लाया तो युवक भाग खड़ा हुआ. पुलिस का कहना है कि बच्ची का मेडिकल कराया गया है और आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है.