झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Bandh: रांची पटना मुख्य मार्ग जाम, वाहनों की लंबी कतार, 60-40 नियोजन नीति के विरोध में छात्र कर रहे आंदोलन

झारखंड बंद के तहत छात्रों ने रांची पटना रोड जाम कर दिया. 60-40 नियोजन नीति के विरोध में छात्रों ने झारखंड बंद बुलाया है. रामगढ़ में बड़ी संख्या में छात्र सड़क पर उतर आए हैं.

Jharkhand Bandh
Jharkhand Bandh

By

Published : Apr 19, 2023, 9:07 AM IST

देखें वीडियो

रामगढ़: झारखंड बंद के तहत छात्रों ने रांची पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोठार ओवर ब्रिज और टायर मोड़ ओवरब्रिज के पास छात्रों ने टायर जलाकर सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया है. जिसके कारण NH 33 पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. लंबी दूरी वाले कई बसें भी इस जाम में फंस गईं. इस दौरान छात्रों ने जमकर राज्य सरकार के खिलाफ और 60-40 की नियोजन नीति के खिलाफ नारे लगाए.

यह भी पढ़ें:नियोजन नीति को लेकर छात्रों के महाआंदोलन का तीसरा दिन, झारखंड बंद के बीच सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सुबह ही सड़क पर उतरे छात्र: बता दें कि झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन द्वारा पूर्व घोषित बंदी को लेकर रामगढ़ जिले के युवाओं ने भी बंदी का जोरदार समर्थन किया है और इसे लेकर अहले सुबह ही छात्र सड़क पर उतर आए और रांची पटना मुख्य मार्ग को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया, जिसके कारण सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. छात्र एनएच 23 और 33 को जोड़ने वाली कोठार ओवरब्रिज के पास टायर जलाकर पहले एनएच 23 को जाम किया और फिर ओवरब्रिज पर चढ़कर गाड़ियों को आड़ा तिरछा लगाकर एनएच 33 को भी पूरी तरह से बंद कर दिया. दूसरी ओर टायर मोड़ पर भी छात्रों ने ठीक इसी तरह से नीचे शहर जाने वाले रास्ते और एनएच 33 को भी पूरी तरह से जाम कर दिया. छात्रों ने जमकर 60-40 नीति के खिलाफ नारे लगाए.

जाम के कारण एनएच पर लगभग दोनों ओर 5 किलोमीटर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिसके कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई लंबी दूरी की बसें भी इस जाम में फंसी रहीं. सड़क जाम कर रहे छात्रों की मांग 60-40 नियोजन नीति को रद्द करने की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details