रामगढ़: जिले में लोगों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराए जाने और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी (Executive Officer of Ramgarh Municipal Council) के झूठे वादों से नाराज वार्ड पार्षद रामगढ़ नगर परिषद कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं. वार्ड पार्षद हाथों में तख्तियां लिए जमकर नारेबाजी करते दिखे. धरना के दूसरे दिन वार्ड पार्षदों ने नगर परिषद कार्यालय में तालाबंदी कर विरोध जताया. हालांकि आवश्यक सेवाओं को छोड़ दिया गया था, बाकी सभी विभागों के कामकाज ठप रहे. हालांकि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित नहीं थे.
इसे भी पढ़ें:शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मिले आश्वासन के बाद पोषण सखियों ने धरना किया खत्म, होली मनाकर जाहिर की खुशी
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के झूठे प्रस्ताव: रामगढ़ नगर परिषद (Ramgarh Municipal Council) के वार्ड पार्षदों का आरोप है कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कई प्रस्ताव लाते हैं लेकिन उसके पीछे कोई सकारात्मक पहल नहीं की जाती है. पार्षदों ने कहा कि 2018 से ही नगर परिषद में स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर प्रस्ताव दिए जा रहे हैं, लेकिन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अपनी ओर से कोई पहल नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण नगर परिषद के कई इलाकों में अंधेरा रहता है.
आर-पार के मूड में वार्ड पार्षद:दरअसल, रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में आज भी कई लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. पार्षदों का कहना है कि वे कार्यपालक पदाधिकारी को लगातार पानी सफाई और स्ट्रीट लाइट को लेकर अवगत कराते रहते हैं, उसके लिए पदाधिकारी प्रस्ताव भी लाते हैं लेकिन फिर उनकी ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं की जाती है, जिसके कारण लोग वार्ड पार्षदों से नाराज हो जाते हैं. वार्ड पार्षद अब आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाएगा तब तक यह अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा.