रामगढ़: आईपीएस अधिकारी प्रभात कुमार इससे पहले जमशेदपुर में ग्रामीण और नगर एसडीपीओ के रूप काम कर चुके हैं. पद संभालते ही उन्होंने कहा कि बेहतर पुलिसिंग और लोगों के सहयोग के लिए के लिए सदैव तत्पर रहेंगे.
रामगढ़ एसपी के रूप मे प्रभात कुमार ने संभाला पद, कहा- जिले में शांति व्यवस्था पहली प्राथमिकता - ईटीवी भारत
जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में प्रभात कुमार ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रभात कुमार इससे पूर्व बागबाहरा में एसडीपीओ जमशेदपुर में ग्रामीण व नगर एसडीपीओ के रूप में थे.
एसपी प्रभात कुमार
अवैध कार्यों पर लगेगा अंकुश
प्रभात कुमार ने कहा कि जिले में सक्रिय अपराधियों एवं अपराधिक गिरोह पर नकेल कसने पर पुलिस का जोर रहेगा. इसके अलावा जिले में अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का अभियान पहले की तरह आगे भी जारी रहेगा. एसपी ने सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर देते हुए कहा कि लोगों से पुलिस की नजदीकियां बढ़ेंगी और जिला प्रशासन के साथ मिलकर ग्रामीण इलाकों में विकास के कार्य तेज किए जाएंगे.