रामगढ़: आमलोगों के साथ साइबर अपराधी हाई प्रोफाइल लोगों को भी अब निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक का है जहां उनके नाम से बने एक फेक अकाउंट से रुपये की डिमांड की जा रही है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने अपने प्रोफाइल को बदल दिया है ताकि कोई भी साइबर अपराधियों का निशाना न बनें.
ये भी पढ़ें- Facebook Account Hacked: झारखंड की मनरेगा आयुक्त का फेसबुक अकाउंट हैक, राजेश्वरी बी ने किया अलर्ट
एसपी के नाम पर फेक अकाउंट
रामगढ़ में साइबर अपराध को लेकर पुलिस जितनी एक्टिव दिख रही उससे कहीं ज्यादा एक्टिव साइबर अपराधी दिख रहे हैं. यही कारण है कि अपराधियों ने अब जिले के पुलिस अधीक्षक का ही फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया. और लोगों को फ्रेंड रिक्सेवस्ट भेजकर मैसेंजर से पैसे की मांग की जा रही है.