रामगढ़: जिले में कोयला तस्करी पर लगाम लगाने के लिए लगातार रामगढ़ एसपी कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन तस्करों ने तस्करी को नए अंदाज में करना शुरू कर दिया है.
इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि दामोदर नदी के किनारे कई अवैध कोयले की सुरंगनुमा खदान तस्करों ने खोदी है और वहां से अवैध कोयले का उत्खनन कर आसपास खपा रहे हैं. इसकी सूचना पर रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार पूरी टीम के साथ अवैध उत्खनन स्थल पहुंचे और सीसीएल कुजू की मदद से सभी 5 अवैध मुहानों को बंद करवाया.