रामगढ़:सदर अस्पताल ने नियम कायदे को दरकिनार कर अस्पताल के वार्ड, पैथलॉजी, लैब अन्य विभागों से निकला मेडिकल वेस्ट को खुले में ही फेंक दिया जा रहा था, जिस पर स्वास्थ्य विभाग उदासीन था.
IMPACT: खुले में फेंके गए मेडिकल वेस्ट को अस्पताल परिसर में हटाया, सफाई कर बनाई गई पार्किंग - मेडिकल बायो वेस्ट
ईटीवी भारत के खबर का असर रामगढ़ सदर अस्पताल में देखा गया है. जहां अस्पताल परिसर में खुले स्थान पर फेंका गया मेडिकल बायो वेस्ट को सिविल सर्जन के आदेश के बाद हटा दिया गया है.
ये भी देखें-बजट 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी मोदी सरकार 2.0 का पहला पूर्ण बजट
वहीं, सिविल सर्जन नीलम चौधरी ने कहा कि खबर संज्ञान में आई थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए उस स्थान से बायो मेडिकल वेस्ट को हटाने के लिए उपाधीक्षक को कहा गया था. जिसके बाद वहां से मेडिकल बायो वेस्ट को हटाया गया साथ ही साथ आदेश दिया गया है कि मेडिकल बायो वेस्ट को नियमानुसार ही रखा जाए. उसे खुले में फेंकने पर सख्त कार्रवाई की बात भी कही गई है. खबर प्रकाशित करने के लिए सिविल सर्जन ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया.