झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

IMPACT: खुले में फेंके गए मेडिकल वेस्ट को अस्पताल परिसर में हटाया, सफाई कर बनाई गई पार्किंग

ईटीवी भारत के खबर का असर रामगढ़ सदर अस्पताल में देखा गया है. जहां अस्पताल परिसर में खुले स्थान पर फेंका गया मेडिकल बायो वेस्ट को सिविल सर्जन के आदेश के बाद हटा दिया गया है.

Ramgarh Sadar Hospital Removes Medical Bio Waste thrown in open area
मेडिकल बायो वेस्ट हटाया गया

By

Published : Feb 1, 2020, 5:50 PM IST

IMPACT: खुले में फेंके गए मेडिकल वेस्ट को अस्पताल परिसर में हटाया, सफाई कर बनाई गई पार्किंग

रामगढ़:सदर अस्पताल ने नियम कायदे को दरकिनार कर अस्पताल के वार्ड, पैथलॉजी, लैब अन्य विभागों से निकला मेडिकल वेस्ट को खुले में ही फेंक दिया जा रहा था, जिस पर स्वास्थ्य विभाग उदासीन था.

देखें पूरी खबर
मेडिकल बायो वेस्ट को खुले में फेंकने की खबर ईटीवी भारत में दिखाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग चेता और जेसीबी से मेडिकल बायो वेस्ट को एक गड्ढे में डालकर वहां पार्किंग के लिए जगह चिन्हित कर दी गई है. यही नहीं जहां गंदगी थी, वहां सीसीटीवी भी लगाने की बात कही जा रही है.

ये भी देखें-बजट 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी मोदी सरकार 2.0 का पहला पूर्ण बजट

वहीं, सिविल सर्जन नीलम चौधरी ने कहा कि खबर संज्ञान में आई थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए उस स्थान से बायो मेडिकल वेस्ट को हटाने के लिए उपाधीक्षक को कहा गया था. जिसके बाद वहां से मेडिकल बायो वेस्ट को हटाया गया साथ ही साथ आदेश दिया गया है कि मेडिकल बायो वेस्ट को नियमानुसार ही रखा जाए. उसे खुले में फेंकने पर सख्त कार्रवाई की बात भी कही गई है. खबर प्रकाशित करने के लिए सिविल सर्जन ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details